DevBhoomi Insider Desk • Thu, 2 Feb 2023 12:30 am IST
मनोरंजन
सपना ने स्टेज पर किया गजब का डांस, शानदार एक्सप्रेशन्स से लूट ली महफ़िल, देखें वायरल वीडियो
देशी डांसर सपना चौधरी अपने लटके-झटकों और शानदार डांस के लिए सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि देश भर में जानी जाती हैं। बता दें सपना चौधरी जब भी स्टेज पर उतरती हैं तो अपनी लचकती कमर से लोगों का दिल जीत लेती हैं। उनके डांस परफॉर्मेंस को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। हाल ही में सपना का एक स्टेज परफॉर्मेंस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना स्टेज पर हरे रंग के सूट में जबरदस्त ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं।
वायरल वीडियो में वे जिस हरियाणवी गाने पर थिरक रही हैं। उसके बोल हैं- 'माची-माची हांडू'। कभी चेहरे पर घूंघट डाले तो कभी स्टेज पर चोकड़ लगाकर देसी क्वीन अपनी अदाएं बिखेर रही हैं और ऑडियंस को चारों खाने चित कर रही हैं। आपको बता दें कि हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने अपने टैलेंट के दम पर दुनियाभर में पहचान बनाई है। सपना के हॉट डांस परफॉर्मेंस का हर वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर गर्दा उड़ाता है। वे सिर्फ हरियाणवी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपने टैलेंट का दम दिखा चुकी हैं।