दीपिका
पादुकोण हैदराबाद से लौट आई हैं और उन्हें फिट और स्वस्थ देख कर फैंस को राहत
मिली। प्रोजेक्ट के शूट से लौटने के बाद एक्ट्रेस को सोमवार शाम एयरपोर्ट पर क्लिक
किया गया। अपने एयरपोर्ट आउटफिट के लिए एक्ट्रेस ने ऑल-ऑरेंज लुक चुना। इसके साथ
उन्होंने सफेद स्नीकर्स पहने।
एक फैन ने लिखा 'क्वीन स्पॉटेड' जबकि दूसरे ने उनकी तबीयत के बारे में पूछा। देखें वीडियो:
दरअसल कुछ
दिनों पहले यह बताया गया था कि फिल्म के सेट पर बेचैनी की शिकायत के बाद अभिनेत्री
को अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि फिल्म
के निर्माता अश्विनी दत्त ने अब ऐसी सभी खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि दीपिका
को अस्पताल नहीं ले जाया गया। हाल ही में एक साक्षात्कार में
निर्माता ने
स्पष्ट किया कि अभिनेत्री केवल अपने रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल गईं थीं।