Read in App


• Mon, 5 Apr 2021 12:20 pm IST


वाइल्ड इफेक्ट स्प्रे से भगाए जाएंगे आबादी क्षेत्र में आने वाले हाथी


हरिद्वार-हरिद्वार कुंभ मेले के आबादी क्षेत्र से हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग आब वाइल्ड इफेक्ट स्प्रे का सहारा लेगा। इस स्प्रे की गंध से हाथी भाग जाते हैं। वन विभाग की गश्त टीम को स्प्रे उपलब्ध करा दिए गए हैं।राजाजी टाइगर रिजर्व का बहुत बड़ा हिस्सा कुंभ मेला क्षेत्र में है। इससे हाथियों का मूवमेंट आबादी की तरफ बना रहता है। कभी सोलर फेंसिंग तोड़कर तो कभी गश्त टीम को गच्चा देखकर हाथी आबादी क्षेत्र में घुस जाते हैं। पिछले दिनों ही हरकी पैड़ी क्षेत्र की तरफ रात में एक हाथी पहुंच गया था।