राजधानी देहरादून में आई फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जानकारी के मूताबिक राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की ओपीडी में रोजाना 50 से अधिक मरीज आई फ्लू जैसे लक्षणों की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. नेत्र चिकित्सा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुशील ओझा के मुताबिक अस्पताल की ओपीडी में आई फ्लू के मरीजों का आना जारी है. इसे आम भाषा में लाल आंख कहा जाता है. उन्होंने बताया कि यह एक तरह का वायरल इंफेक्शन होता है और विशेषकर बारिश के मौसम में वातावरण में नमी के कारण फैलता है.