चम्पावत: विद्युत विभाग की लापरवाही को देखते हुए ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने जल्दी ही पेड़ों की लॉपिंग कराने की मांग की है। कहा कार्रवाई नहीं होने पर समस्त ग्रामीणों ने धरने पर बैठने का फैसला किया है। गुरुवार को ज्ञानखेड़ा के प्रधान दीपक पचोली ने बताया की ग्रामीणों ने बीते 25 मार्च को विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपा था। उनका कहना है कि बीते दो महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।