राजकुमार
राव और सान्या मल्होत्रा स्टारर हिट: द फर्स्ट केस आखिरकार सिनेमाघरों में आ चुकी है। हालांकि फिल्म को
दर्शकों और क्रिटीक्स दोनों से मिली-जुली रिएक्शन मिले हैं,
लेकिन ये अपने
शुरुआती दिन में बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ने में नाकाम रही। ट्रेड एनालिस्ट तरण
आदर्श के अनुसार हिट:
द फर्स्ट केस ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की और पहले दिन सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये कमाए।
इस बीच,
जैसा कि बॉक्स
ऑफिस इंडिया की ओर से बताया गया है, फिल्म
ने अपने शुरुआती दिन के पहले भाग में कम कमाई की, लेकिन बाद में शाम को इसमें तेजी
आई। रिपोर्ट में कहा गया है, "जाहिर
तौर पर उम्मीद है कि शनिवार को यह 100
फीसदी या इससे भी ज्यादा ऊपर जाएगा, जो
इसे मौका दे सकता है।"
15
जुलाई को रिलीज हुई, हिट: द फर्स्ट केस इसी नाम की एक तेलुगु फिल्म की रीमेक है और
इसका निर्देशन मूल निर्देशक डॉ शैलेश कोलानु ने किया है। फिल्म विक्रम नाम के एक
पुलिस वाले के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो
दो लड़कियों के अपहरण के मामले को सुलझा रहा है, जिनमें से एक उसकी अपनी प्रेमिका भी
है। हालांकि साथ
ही वह
अपने अतीत के तनाव और आघात से भी जूझ रहा है।
#HIT: #TheFirstCase starts on a shaky note... National chains [#PVR, #INOX, #Cinepolis] contribute to its Day 1 biz... Needs to witness miraculous growth on Day 2 and 3 to come on track... Fri ₹ 1.35 cr. #India biz. pic.twitter.com/WjDYAet5fF
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 16, 2022