साउथ फिल्म 'पुष्पा' की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपने करियर और निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात करती हैं। अब रश्मिका मंदाना ने एक ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने बताया कि वह रोजाना सुबह अपनी हाउस हेल्प के पैर छूती हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने एक बातचीत में अपने डेली रूटीन का खुलासा किया है और बताया है कि वह सुबह उठकर क्या-क्या करती हैं।
उन्होंने कहा 'मेरे लिए छोटी से छोटी चीज भी बहुत मायने रखती हैं, मैं जागती हूं और अपने पालतू जानवरों के साथ समय बिताती हूं, अपने दोस्तों से मिलती हूं, ये सब करके मुझे खुशी मिलती है। उन्होंने कहा- शब्द वास्तव में शक्तिशाली होते हैं और वे किसी व्यक्ति को बना या बिगाड़ सकते हैं, यही कारण है कि जब कोई कुछ कहता है, तो यह मेरे लिए मायने रखता है, मैं अपनी डायरी में छोटे से छोटा चीजें लिखती हूं। 'एक्ट्रेस ने कहा 'घर वापस जाती हूं, मैं सबके पैर छोटी हूं, मैं अपने हाउस हेल्प के भी पैर छूती हूं, क्योंकि मैं किसी में कोई फर्क नहीं करना चाहती हूं, मैं सभी को सम्मान देती हूं.. एक व्यक्ति के रूप में मैं यही हूं.' इसके अलावा रश्मिका मंदाना ने और भी ढेर सारी बातें की है।