टनकपुर/बनबसा (चंपावत)। संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में इलाज कराने गई महिला मरीज ने एक स्वास्थ्य कर्मी पर कमरा बंद कर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने डीएम से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। हालांकि अस्पताल के सीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है, यदि घटना हुई है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।