Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Mar 2023 1:18 pm IST


गैरसैंण विधानसभा सत्र : सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी की 6 कंपनियां तैनात


13 मार्च से गैरसैंण में विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन भी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. दरअसल, गैरसैंण की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सत्र को शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रहती है. इस बार कांग्रेस और बेरोजगारों के धरने-प्रदर्शन सहित कई चुनौतियां पुलिस के सामने गैरसैंण में रहने वाली हैं. जिसके लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था पहले ही की जा रही है. आईजी गढ़वाल ने कहा कि गैरसैंण में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी की 6 कंपनियां तैनात रहेंगी. साथ ही चारधाम यात्रा को लेकर पार्किंग की समुचित व्यवस्था की है.जुलूस को पहले ही रोका जाएगा: आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने बताया कि गैरसैंण के आसपास बैरिकेडिंग की जाएगी. कर्णप्रयाग की ओर से गैरसैंण जाने वाले जुलूस को पहले ही रोका जाएगा. साथ ही यातायात भी सुचारू रखा जाएगा. गैरसैंण में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी की 6 कंपनियां तैनात रहेंगी. पुलिस के बड़े अधिकारियों को यहां जिम्मेदारियां दी गई हैं.