वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने भारतीय वायुसेना की तारीफ की। उन्होंने सूडान में रह रहे भारतीयों को लेकर होने वाले आपरेशन कावेरी को लेकर कहा कि, हमारी वायुसेना ने सबसे कठिन परिस्थितियों में अपनी मूल क्षमता का प्रदर्शन किया है।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ने इस मिशन को अंजाम देने वाले एयरक्रूज को बधाई देते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि भारतीय वायुसेना ने सबसे कठिन परिस्थितियों में हमारे संचालन को अंजाम देने में सक्षम होने की अपनी मूल क्षमता का प्रदर्शन किया है। मैं राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहता हूं कि, जब भी समय आएगा हम हमेशा अपनी शक्तियों का इसी तरह प्रदर्शन करके दिखाएंगे।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ने कहा कि, सूडान में 27 और 28 अप्रैल की दरम्यानी रात को चलाये गये साहसिक अभियान के दौरान वायुसेना के C-130J विमान ने वादी सीदना में एक छोटी हवाई पट्टी से 121 लोगों को बचाने में सफलता हासिल की। पिछले एक-दो सालों में जारी की गई नई नीतियों के माध्यम से अंतरिक्ष का लोकतंत्रीकरण हमारे पर्यावरण में हुई सबसे बड़ी क्रांति है। इसलिए इसने निश्चित रूप से निजी लोगों के आने के रास्ते खोल दिए हैं।