मनोरंजन जगत के क्यूट कपल में शुमार तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अक्सर ही साथ में स्पॉट होते हैं। ये दोनों अपने काम के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहते हैं। 'बिग बॉस 15' के बाद से चर्चा में आई तेजा और करण की जोड़ी इनके फैंस को भी खूब पसंद आती है। वहीं, दोनों स्टार्स भी एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर करण और तेजस्वी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने रिश्ते का सच बताते हुए रो पड़ती हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी, करण के पास बैठी हुई हैं और फिर अचानक ही बात करते-करते रोने लगती हैं। इधर, अपनी चहेती स्टार की आंखों में आंसू देखकर फैंस का दिल भी पसीज जाता है। हालांकि, फिर अगले ही पल तेजस्वी ऐसा कुछ कहती हैं जिससे फैंस खुश हो जाते हैं।
वायरल वीडियो में तेजस्वी प्रकाश भावुक होते हुए कहती हैं, 'मैं अभी अच्छा समय बिता रही हूं।' इधर, अपनी लेडी लव की आंखों मे आंसू देख करण कहते हैं, 'तू रोई?' इस पर तेजस्वी कहती हैं, 'मैं बस अपने फैंस के साथ शेयर करना चाहती हूं कि मैं आपके साथ कितनी खुश हूं, मैं सच में खुश हूं,' इधर, तेजस्वी के मुंह से इस तरह की बात सुनकर करण उन्हें गले से लगा लेते हैं। चंद मिनटों का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो देखने के बाद फैंस भी खुश हो रहे हैं।