हरिद्वार। देहरादून से आई कायाकल्प की टीम ने मंगलवार को जिला अस्पताल और मेला अस्पताल का निरीक्षण किया। कायाकल्प की टीम को मेला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिलीं। उन्होंने मेला अस्पताल प्रबंधन से सभी खामियों को दूर करने को कहा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई और संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए कायाकल्प योजना की शुरुआत की गयी है। कायाकल्प योजना के तहत राज्य और केंद्र की टीम सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करती है। प्रथम आने पर जिला अस्पताल को 50 लाख और उप जिला अस्पताल को 15 लाख का अनुदान पुरस्कार के रूप में मिलता है। अस्पताल प्रबंधन पुरस्कार की धनराशि अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने में खर्च कर सकते हैं। देहरादून से आयी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने हरिद्वार के जिला और मेला अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल के सभी वार्ड, पैथोलॉजी लैब, इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया। देहरादून से आयी टीम में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश खेतान, वरिष्ठ पैथोलोजिस्ट डॉ. रितू खेतान, आरती शर्मा मौजूद रहे। डॉ. महेश खेतान ने बताया कि दोनों अस्पतालों का निरीक्षण किया काफी कुछ व्यवस्था सही मिली हैं। कुछ खामियां भी मिली हैं जिनमें सुधार करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को कह दिया गया है।