Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Nov 2021 9:30 pm IST


दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो महिला को तीन तलाक दे घर से निकाला


देहरादून के पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पति ने इस बात से नाराज होकर पत्नी को तीन बार तलाक बोल दिया। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला का ये भी आरोप है कि उसका पति उसका यौन शोषण भी करता था।

दरअसल, विकासनगर की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी गोरखपुर निवासी कुर्बान अली के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपित दहेज लाने के लिए मारपीट करने लगा। महिला का आरोप है कि कुर्बान अली उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न भी करता था। जबरदस्ती उसका यौन शोषण किया जाता था। 17 जुलाई 2021 को आरोपित ने उसे घर से निकालते हुए तीन बार तलाक कहते हुए तलाक दे दिया। महिला ने बताया कि उसका जेठ भी उसके पति को मारपीट करने के लिए प्रेरित करता था। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपित कुर्बान अली व उसके बड़े भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।