Read in App


• Thu, 15 Aug 2024 10:32 am IST


बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा से भाजपा में आक्रोश, कैंडल मार्च निकालकर जताय विरोध


रुद्रपुर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भाजपा ने शहर में कैंडल मार्च निकाला. जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. कैंडल मार्च अम्बेडकर पार्क के पास से आरंभ हुई जो मुख्य बाजार से होते हुए भगत सिंह चौक से निकलकर गल्ला मंडी जाकर समाप्त हुई. इस दौरान सांसद अजय भट्ट, संगठन महामंत्री अजेय कुमार, विधायक शिव अरोड़ा समेत तमाम पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से वहां मौजूद हिंदू अल्पसंख्यकों पर कट्टरपंथियों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है. जिसके चलते भारत में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए है. रुद्रपुर में भी बंगाली समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा करने की मांग की जा रही है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओ ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध पर कैंडल मार्च कर अपना विरोध जताया. कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट ने कहा की बांग्लादेश में कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों के द्वारा जिस प्रकार से हिन्दू लोगों के व्यवहार किया जा रहा है वह बहुत निंदनीय है, जो मानवता को शर्मसार करने वाली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और भारतीय जनता पार्टी बांग्लादेश में बसे हिन्दुओं के साथ पूरी तरह से खड़ी है.