Read in App


• Sat, 25 May 2024 3:49 pm IST


14 दिनों में चार लाख से ज्यादा दर्शनार्थियों ने किए केदारनाथ धाम के दर्शन


रुद्रप्रयाग : भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाधा में कपाटोद्घाटन के बाद सिर्फ 14 दिनों में ही दर्शनार्थियों की संख्या 4 लाख के पार हो गई है। बृहस्पतिवार को धाम में कुल 32652 शिव भक्तों ने गर्भगृह से बाबा केदार के दर्शन किए। वहीं, कपाट खुलने के बाद से अभी तक दर्शनार्थियों की कुल संख्या 424224 पहुंच गई है।इधर, सोनप्रयाग से 18774 श्रद्धालु पैदल मार्ग से धाम के लिए रवाना हुए। जबकि दर्शन कर 13 हजार से अधिक श्रद्धालु वापस लौटे। पंच केदार में प्रमुख केदारनाथ धाम में इस वर्ष श्रद्धा, भक्ति का उल्लास अपने चरम पर है। कपाट खुलने के दिन से धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है।