Read in App


• Sat, 10 Jul 2021 8:23 am IST


विद्युत लाइनों की मरम्मत के लिए आप का प्रदर्शन


आम आदमी पार्टी ने विद्युत दरों में गई बढ़ोत्तरी वापस लेने सहित ग्रामीण क्षेत्रों में झूलती विद्युत लाइन की मरम्मत करने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बिजली की लाइनें झूलने से आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में हादसे हो रहे हैं, लेकिन ऊर्जा निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शुक्रवार को आप कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता औतार सिंह राणा ने नेतृत्व में ऊर्जा निगम के उपखंड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ऊर्जा निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि पार्टी लंबे समय से बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस लेने, प्रदेशवासियों को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत लाइनों की मरम्मत करने की मांग करती आ रही है, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।