सुपरस्टार शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को फिल्म इंस्डट्री में बेहद खूबसूरत कपल माना जाता है। ये कपल किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में बना रहता है। इस बीच मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है और पति शाहिद कपूर की उस आदत की जिक्र किया है जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है। मीरा राजपूत ने सोमवार की सुबह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है।
ये तस्वीर मीरा के मॉर्निंग वर्क आउट सेशन के दौरान की है। फोटो में आप देख सकते हैं कि मीरा जिम आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी दिया है जो काफी मजेदार हैं। मीरा राजपूत ने लिखा है कि- 'सुबह-सुबह उठकर जल्दी वर्क आउट के लिए अपने शोरगुल वाले अलार्म का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं न कि शाहिद कपूर का जोकि सुबह-सुबह 5 बजे उठकर ब्राइट और चमकदार दिखने के लिए वर्कआउट के लिए रेडी हो जाते हैं और मेरे बारे में भूल जाते हैं।' इस मजेदार कैप्शन से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शाहिद सुबह मीरा को जल्दी नहीं उठाते हैं, इसलिए वह उनसे नाराज हैं और कैप्शन के जरिये अपनी शिकायत दर्ज करा रही हैं।