Read in App


• Thu, 24 Dec 2020 4:23 pm IST


बड़ोनी की जयंती सरकारी विभागों में नहीं मनाने पर यूकेडी नाराज


देहरादून। पहाड़ के गांधी की जयंती संस्कृति दिवस को सरकारी विभागों में न मनाने पर यूकेडी ने नाराजगी दर्ज की। साथ ही कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंद्रमणि बड़ोनी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बड़ोनी की जयंती संस्कृति दिवस सरकारी विभागों में अनिवार्य रूप से मनानी चाहिए थी। लेकिन यहां के अधिकारी इससे अनभिज्ञ रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लताफत हुसैन, जय प्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, शकुंतला रावत, किरन रावत कश्यप, कमल कांत, अनिल डोभाल, विनीत सकलानी आदि उपस्थित रहे।