इन दिनों टीवी स्टार करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं। दोनों की मुलाकात रियलिटी शो बिग बॉस 15 में हुई थी। इस शो में दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया था। लोगों को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आ रही है। यहीं नहीं ऐसा कोई मौक नहीं होगा जब दोनों एक-दूसरे पर प्यार न लुटाते हो। हाल ही में एक इंटरव्यू में करण ने अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी को लेकर एक बड़ी बात कह दी।
दरअसल, करण कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के बारे में बताया कि, मेरी पूरी फैमिली तेजस्वी की दीवानी हो गई है। पहले वह मेरे पिता को ले गईं और अब मेरी मां को। वह (तेजस्वी) मेरे परिवार के लोगों को हाईजैक कर रही हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि, क्या हो रहा है।”
करण ने आगे कहा, “यह बात साफ है कि, वह (तेजस्वी) सबसे अच्छी बहू बनेंगी। कुछ दिन पहले मैं जब अपने घर गया तो देखा कि, मेरी मां और बहन वीडियो कॉल पर तेजस्वी प्रकाश के बारे में बात कर रहे थे और हंस रहे थे। वह उन चीजों के बारे में बात कर रहे थे, जो वह करती हैं। वह जब भी आती हैं, रोशनी लेकर आती हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों दोनों कपल सोशल मीडिया पर आए दिन एक दूसरे के साथ वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। लोगों को इन दिनों कपल की जोड़ी खूब पसंद आ रही है।