पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी ग्लोबल फैमिली सोसाइटी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद आज मसूरी आ रहे हैं। आजाद भारतीय जन नाट्य संघ 'इप्टा' मसूरी द्वारा आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे। इप्टा शहीद-ए-आजम भगत सिंह सम्मान समारोह आयोजित कर रही है। समारोह में गुलाम नबी आजाद बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस को लेकर प्रशासन और पुलिस ने मसूरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।