Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Jan 2023 5:06 pm IST


पौड़ी में परिवहन मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन


पौड़ी :  बीते शनिवार से एजेंसी चौक में खड़ी रोडवेज की खराब बस अभी तक ठीक नहीं होने पर युवा कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। युवा कांग्रेस ने मंगलवार को एजेंसी चौक में खराब पड़ी रोडवेज की बस के सामने प्रदर्शन करते हुए परिवहन मंत्री का पुतला दहन किया।मंगलवार को एजेंसी चौक में प्रदर्शन करते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष नेगी ने कहा कि भाजपा के परिवहन मंत्री एसी बसों में घूम रहे हैं और आम आदमी की सवारी सरकारी रोडवेज की स्थितियां बद से बदतर होती जा रही है। कहा कि रोडवेज की बस कहीं पर भी खराब हो जा रही है। जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। कहा कि भाजपा सरकार जब सत्ता में आई थी तो बड़े-बड़े वादे किए गए लेकिन सरकार के द्वारा कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया गया। कहा कि बीते शनिवार को पौड़ी से देहरादून जा रही रोडवेज की बस शहर के एजेंसी चौक में खराब हो गई। जिससे बस में सवार लोगों कों दूसरे वाहन से देहरादून जाना पड़ा।