चंपावत ( टनकपुर ) : कठौल के दियूरी गांव के 60 से अधिक परिवारों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। मानसून सीजन में बरसात के कारण कई पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थी। ग्रामीणों ने विभाग से क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को बदलने की मांग की है। कठौल गांव की करीब एक हजार से अधिक की आबादी को बरसात के बाद पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कठौल निवासी ग्रामीण दिनेश बोहरा, दीपक बोहरा, अमर सिंह बोहरा, राहुल बोहरा, जीवन बोहरा, शम्भु बोहरा, दिनेश बोहरा, भगवान बोहरा, होशियार बोहरा, हीरा बोहरा, संजय बोहरा, सोबन बोहरा, राहुल बोहरा, प्रियांशु बोहरा, रोहन बोहरा आदि ने बताया कि पुरानी पाइप लाइनें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रही हैं। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत किए जाने की मांग की है।