Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Apr 2023 3:33 pm IST


चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्या, डीएम ने पंजीकरण केंद्र का लिया जायजा


चारधाम यात्रा के लिए जिला पर्यटन कार्यालय में पंजीकरण केंद्र बनाया गया है, लेकिन यात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने में समस्या आ रही है. जिसका जायजा लेने हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय पंजीकरण केंद्र पहुंचे. इस दौरान डीएम ने रजिस्ट्रेशन कराने आए यात्रियों से बातचीत की और उन्हें आ रही समस्याओं को जाना. बता दें कि कल यात्रा का रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण कई यात्री काफी परेशान थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर रजिस्ट्रेशन केंद्र की काफी वीडियो भी वायरल हुई. जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम व्यवस्थाओं को देखने के लिए खुद रजिस्ट्रेशन केंद्र पहुंचे.
हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडे ने बताया कल स्लॉट न मिलने के कारण से हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन देरी से शुरू हुआ था. कल शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के लिए लिमिटेड यात्रियों की संख्या को समाप्त कर दिया. जिसके बाद से कोई भी समस्या चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं हो रही है. रजिस्ट्रेशन केंद्र में 6 काउंटर बनाए गए हैं. यदि आवश्यकता पड़ती है तो, इन काउंटरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. आज सुबह से लेकर अब तक 450 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन इन काउंटर पर हो चुके हैं.