नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुवेंदु अधिकारी पर तंज कसा है। उन्होंने परेश रावल के बयान पर कोई रिएक्शन ने देने के चलते सुवेंदु की आलोचना की है। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि विपक्ष के नेता दिल्ली वाले आकाओं के पैरों पर सो रहे हैं। सुवेंदु अधिकारी ने एक बार भी विरोध नहीं किया, क्योंकि उनके पास रीढ़ नहीं है।
परेश रावल के कमेंट की निंदा करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस बारे में जैसे ही अधिकारी बोलेंगे
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच
ब्यूरो (सीबीआई) उन्हें नोटिस भेज
देंगे। वह बोले- परेश रावल ने कहा कि बंगाली से उनका मतलब बांग्लादेशी और
रोहिंग्या से है। वे मछली खाने वाले बंगालियों पर कटाक्ष करते हैं। पूर्वी
मिदनापुर मछली पकड़ने का केंद्र है और यहां दो लाख से अधिक
मछुआरे रहते हैं और बीजेपी गालियां दे रही है। क्या हम रोहिंग्या हैं?
अभिनेता परेश रावल पर कोलकाता में FIR
इससे पूर्व शुक्रवार को माकपा पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव
मोहम्मद सलीम ने अभिनेता परेश रावल की टिप्पणी को लेकर उनके विरुद्ध पुलिस में
शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने तलतला पुलिस से हुए कम्युनिकेशन की कॉपी दिखाते हुए
कहा कि अब वे ममता बनर्जी सरकार के कार्रवाई करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।