कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म 'शेरशाह' लोगों को किस कदर भायी है इसका सबूत लोगों की जुबान पर चढ़ा फिल्म का नाम है। हर क्षेत्र और प्रत्येक उम्र का व्यक्ति सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) स्टारर इस फिल्म की तारीफ़ करते हुए देखो तो थकता नही है। फिल्म की तारीफ़ करने वाले लोगों में अब एक नाम एक्टर कमल हासन का भी जुड़ गया है। बता दें, कि हाल ही में कमल ने शेरशाह की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। वह लिखते हैं, कि- 'एक फिल्म प्रशंसक और एक देशभक्त के बेटे के रूप में बचपन से ही मैंने भारतीय सेना को हमारे कुछ सिनेमाघरों में जिस तरह से चित्रित किया गया था, उससे मैं नाराज था. लेकिन शेरशाह वह फिल्म है जो मेरे सैनिकों के लिए मेरा सीना गर्व से भर देती है।'