पौड़ी-देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अपने विधान सभा क्षेत्र के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 20 लाख रुपये देंगे। कंडारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल व कीर्तिनगर को 10-10 लाख रुपये विधायक निधि से आवंटित किए गए हैं। ताकि संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक उपकरण, ऑक्सीजन सिलेंडर, वैक्सीन, दवाई व अन्य आवश्यक सामग्री खरीदी जा सके।