देहरादून के कोरोना संक्रमण के मामले मुंबई से निकले आगे
देहरादून राजधानी दून में कोविड संक्रमण के मामले में दून जिला मुबई नगर से आगे निकल गया है। राजधानी दून में बीते 24 घण्टे की हेल्थ बुलेटिन में मौतों की संख्या भी मुबई से ज्यादा है। जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि तुलनात्मक रूप से दून का जो ट्रेंड था, कर्फ़्यू के वजह से कम हुआ है वरना ये सँख्या पहले ही अधिक हो जाती है। मुंबई से आंकड़े मिलान पर वो कहते है कि जिस समय मुबई में 20 हज़ार केस आ रहे थे , उस समय दून में सँख्या 100 भी नही थी।