उत्तरकाशी : स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका चिन्यालीसौड़ व बिरजा इन्टर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने पालिका के वार्ड 5 की बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही सड़कों के व नालियों की साफ सफाई करते हुए कूड़ा एकत्रित कर नष्ट किया।कार्यक्रम अधिकारी अनिल नौटियाल व कृष्णा सकलानी ने बताया कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्वयंसेवियों को दायित्व दिए गए हैं। जिसमें शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ्य, परिवार , स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध अभियान आदि के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी। इस मौके पर दीपक रांगड़, पारस रांगड़, बीरेंद्र, जयेंद्र मुकेश, कुलदीप, हरितोष, सुनील, अनिल नौटियाल, कमलकांत थपलियाल, कृष्णा, रेखा थे।