देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज भी प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह क्रम अगले दो दिन तक बना रहने का अनुमान है।जबकि, आगामी सोमवार को कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेशभर में बादल मंडराने के साथ ही कहीं-कहीं तीव्र बौछारें भी पड़ सकती हैं।