जिले में राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखंड महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। विभिन्न सांस्कृतिक दलों, पुलिसकर्मियों और विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान कोरोना महामारी और आपदा में उत्कृष्ट काम करने वाले 41 लोगों को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को रुद्रपुर पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास, गन्ना विकास, चीनी उद्योग मंत्री और जनपद प्रभारी यतीश्वरानंद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों के चित्रों पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। यतीश्वरानंद ने कहा कि राज्य आंदोलन के शहीदों के सपनों के उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।