Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Dec 2021 11:49 am IST

अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने फिर दिया विवादित बयान


सत्ता से हटने के बाद से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार किसी न किसी नेता को निशाना बना रहे हैं। इसबार उन्होंने पूर्व इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया है। दरअसल, लेखक बराक रविद की किताब में खुलासा हुआ है कि नेतन्याहू ने बाइडन को जिस अंदाज में बधाई दी थी वह ट्रंप को पसंद नहीं आया। ट्रंप ने नेतन्याहू के इस कदम को विश्वासघाती बता दिया है। ट्रंप ने कहा कि मैंने नेतन्याहू के लिए इतना कुछ किया लेकिन उसने मुझे धोखा दिया। उसने मेरे साथ विश्वासघात किया है। ट्रंप ने कहा कि जब से नेतन्याहू ने राष्ट्रपति बाइडन को बधाई दी है मैंने उससे बात करना छोड़ दिया है।