चम्पावत: चम्पावत पुलिस ने एक अभियुक्त को पांच पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि चम्पावत के डोलकांडा निवासी हेमंत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह के पास से पांच पेटी अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व चलाये गये ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत सोमवार को चल्थी में झाालाकुड़ी बैण्ड के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।