उत्तरकाशी: विधानसभा चुनाव के मध्येनजर गठित उड़नदस्ते, थाना धरासू व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को सात पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बरामद शराब की कीमत 47 हजार है। बता दें, उड़नदस्ते व पुलिस की संयुक्त टीम ने जुणगा के पास से बलबीर शाह निवासी ग्राम जुणगा को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुज सिंह ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।