भारत-तिब्बत अंतरराष्ट्रीय सीमा और चारधाम यात्रा के लिये महत्वपूर्ण स्वारीगाड़ पर कैप्टन ए राहुल रमेश वैली ब्रिज के स्थान पर BRO ने करीब 85 मीटर लंबे स्टील सुपर स्ट्रक्चर पुल के प्रथम चरण का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। बीआरओ ने पहले चरण में पुल की एप्रोच निर्माण का कार्य शुरू किया है। इसके बाद एबडमेंट का निर्माण भी होगा। पुल निर्माण पूरा होने तक वैली ब्रिज से आवाजाही गंगोत्री हाईवे पर जारी रहेगी। बता दें, स्वारीगाड़ में जिस वैली ब्रिज के स्थान पर स्टील सुपर स्ट्रक्चर पुल का निर्माण किया जा रहा है। उस वैली ब्रिज के निर्माण के दौरान बीआरओ के 72 RCC के कैप्टन ए राहुल रमेश ने शहादत दी थी।