चारधाम यात्रा 2024 को व्यवस्थित और बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए प्रशासन एक्शन में दिखाई दे रहा है. दरअसल आज ऋषिकेश नगर निगम स्थित सभागार में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने यात्रा से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी बीच तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अभी से अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं, अगर जिम्मेदारी का पालन नहीं किया गया, तो उक्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से सड़क, पार्किंग, शौचालय, स्वास्थ्य, पेयजल और रोशनी की उचित व्यवस्था को लेकर फोकस किया गया. साथ ही यात्रियों के रहने और रजिस्ट्रेशन के दौरान दी जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी अधिकारियों से फीडबैक लिया गया