हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट के प्रयास के बाद आखिरकार कुमाऊं के लोगों को लालकुआं से अमृतसर ट्रेन की सौगात मिल गई है. ट्रेन का संचालन 5 मार्च से किया जाएगा. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15015/15016 लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस का संचालन 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से तथा 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से किया जाएगा. ये साप्ताहिक ट्रेन नंबर 15015 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से दोपहर 13.40 बजे प्रस्थान कर रुद्रपुर सिटी से 14.18 बजे, मुरादाबाद से 16.15 बजे, सहारनपुर से 20.30 बजे, अम्बाला से 22.10 बजे, लुधियाना से 23.56 बजे तथा दूसरे दिन जालंधर सिटी से 00.55 बजे छूटकर अमृतसर 02.20 बजे पहुंचेगी.वापसी यात्रा में 15016 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर जालंधर सिटी से 07.07 बजे, लुधियाना से 08.12 बजे, अम्बाला से 10.05 बजे, सहारनपुर से 11.25 बजे, मुरादाबाद से 15.00 बजे तथा रुद्रपुर सिटी से 16.50 बजे छूटकर लालकुआं 17.35 बजे पहुंचेगी.