महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे जिले के काशीमीरा क्षेत्र में एक टेंपो से 22 लाख के इलेक्ट्रॉनिक आइटम की चोरी करने वाले गुजरात के एक युवक को पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि, बीती 30 मार्च को एक टेंपो भिवंडी के एक गोदाम से जिले के भायंदर स्थित एक शोरूम में मोबाइल फोन समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जा रहा था। जब टेंपो काशीमीरा के पेनकरपाडा में रूका था, तो कुछ अज्ञात लोग उसका दरवाजा तोड़कर उसमें से 21,91,702 रुपये का सामान लेकर फरार हो गए।
वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। काशीमीरा पुलिस जांच दल ने विभिन्न खुफिया और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी को ढुंढने में जुट गई थी। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक जाल बिछाया और गुजरात के वलसाड में उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि इस अपराध में उसके साथ एक और व्यक्ति शामिल है। फिलहाल, पुलिस ने अब तक 21.59 लाख रुपये का सामान बरामद किया है।
बताते चलें कि, आरोपी एक कुख्यात अपराधी है, जिसका नाम मुंबई, ठाणे और वलसाड सहित 10 से ज्यादा अपराधों में शामिल है, जो ज्यादातर घर में घुसने और चोरी से संबंधित हैं।