बागेश्वर : जिले में बारिश से नुकसान का सिलसिला जारी है। कपकोट तहसील क्षेत्र में भारी बारिश होने से बदियाकोट में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। कपकोट-शामा-तेजम मार्ग पर रमाड़ी के समीप नाले से भारी मात्रा में मलबा आने से एक कार फंस गई। वहीं, लंबे समय से बंद दो सड़कों को प्रशासन अब तक नहीं खुलवा सका है।
बुधवार की शाम से रात तक कपकोट तहसील क्षेत्र में 27.50 मिमी बारिश हुई। पिंडर घाटी और शामा क्षेत्र में भारी बारिश हुई। बदियाकोट में भारी बारिश से किशन राम पुत्र भूपाल राम और स्वरूप राम पुत्र हरी राम के आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर नुकसान की जानकारी जुटा ली है।वहीं, शामा-तेजम सड़क पर रमाड़ी के समीप भारी बारिश से नाला उफान पर आ गया। शाम करीब साढ़े सात बजे एक कार नाले से बहकर आए मलबे में फंस गई। गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार का हादसा नहीं हुआ।