रुद्रप्रयाग-यदि आप नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार से दुगड्डा के मध्य सफर कर रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से लुढ़क रहे बोल्डर कब आपकी जान पर भारी पड़ जाएं, कहा नहीं जा सकता। बरसात से पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार से दुगड्डा के मध्य एक दर्जन से अधिक डेंजर जोन बने हुए हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार तंत्र सुध लेने को तैयार नहीं है।