बागेश्वर (कपकोट) : जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज शामा में एक दिवसीय गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम और घरेलू हिंसा आदि के लिए बने नियमों की जानकारी दी। इससे पूर्व उन्होंने शामा चौकी का औचक निरीक्षण किया। क्षेत्र में ग्रामीणों एवं छात्र मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत आयोजित गोष्ठी में सीएओ शिवराज सिंह राणा ने जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज शामा में छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को स्वस्थ्य रहने के लिए योगा, व्यायाम करने, खानपान में ध्यान देने, घरेलू हिंसा, महिला संबंधी अपराधों, साइबर क्राइम, यातायात के नियमों व संकेतों के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उत्तराखंड ट्रेफिक आई एप, गौरा शक्ति एप और वनाग्नि और उसके बचाव, हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। अपराध घटित होने पर 112 या 1090, साइबर अपराधों के लिए 1930 पर काल करने को कहा।