चम्पावत (लोहाघाट) : जिले की नेपाल सीमा से लगी डुंगरालेटी में एक महिला की मिट्टी के टीले में दबकर मौत हो गई है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मिट्टी खोदने के लिए पहले से बने गड्ढे में करीब तीन चार फिट अंदर घुसकर मिट्टी निकाल रही थी। अचानक मिट्टी का टीला भरभराकर महिला के उपर गिर गया। पोती ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही लोग मौके में पहुंच गए और उन्होंने महिला को गड्ढे से बाहर निकाला। उस वक्त उसकी सांसे चल रही थी। महिला को लोहाघाट अस्पताल लाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार को तहसीलदार विजय गोस्वामी, पट्टी पटवारी सलमान ने गांव में जाकर मौका मुआयना कर परिजनों से घटना की जानकारी ली।