Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Aug 2021 7:43 am IST


ज्वालापुर में सड़क निर्माण का उद्घाटन


हरिद्वार। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा व पार्षद प्रतिनिधि तासीन अंसारी ने ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान में नारियल फोड़कर विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि वार्ड पार्षद व स्थानीय लोगों की मांग पर कार्रवाई करते हुए मेयर अनिता शर्मा ने वार्ड में विकास कार्य शुरू कराए जा रहे हैं। 
 पार्षद प्रतिनिधि तासीन अंसारी ने मेयर अनिता शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अहबाब नगर चौराहे स्थित कूबा मस्जिद के सामने नाली पर पुलिया नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। निर्माण कार्य से मस्जिद के आगे साफ सफाई भी रहेगी और वाहन खड़ा करने की जगह भी मिलेगी। कांग्रेस नेता राव फरमान, पार्षद प्रतिनिधि हाजी शाहबुद्दीन, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, नफीस, मुनीर, अकबर, शादाब, रफीक अहमद, भूरा, तनवीर, इम्तियाज, शमशाद, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।