नैनीताल-घोड़ाखाल रोड स्थित गैस गोदाम से सटे जंगल में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग फैलते हुए फरसौली तक पहुंच गई। एनडीआरएफ, वन विभाग सहित अग्निशमन टीम ने गैस गोदाम, उजाला एकेडमी की तरफ आग को फैलने से रोका। फरसौली के हर्षित जोशी, हिमांशु लोशाली, कान्हा ने आग बुझाने में कड़ी मशक्कत की। उपवन क्षेत्राधिकारी दीप जोशी ने बताया कि शरारती तत्वों ने आग लगाई है। टीम में एनडीआरएफ इंस्पेक्टर मयंक कुमार, हरीश थपलियाल, गणेश सिंह, रवि कुमार आदि रहे। उधर, रामनगर के ग्राम गोरखपुर करनपुर में मंगलवार को भूखे के ढेर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। ग्रामीण दीपक डंगवाल ने बताया कि बिजली के तारों के टकराने से उठी चिंगारी से आग लगी है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया था। उधर, भुजान क्षेत्र से लगे बोहरा गांव, मलौना, नौणा, पोखरी, पल्लाढाना, पोखरी के जंगलों में मंगलवार शाम आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। छाती गांव के सरपंच राम सिंह बिष्ट ने बताया कि कुवेर सिंह, हिमांशु सिंह, रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह ने मदद की। इधर धारी ब्लॉक के अम्दों, दुदुली, मलवुताल, सिलड़ा, गुनियालेख सहित अन्य जगहों में आग लगने से ग्रामीण परेशान हैं। जिपं सदस्य सागर पांडे ने बताया कि ग्रामीण आग बुझाने के लिए रातभर जंगलों में डटे हुए हैं।