पौड़ी: गढ़वाल केंद्रीय विवि के पर्वतीय पर्यटन एवं आतिथ्य अध्ययन केंद्र (सीएमटीएचएस) की ओर से बनाए उत्तराखंड में गांधी पर्यटन पथ वृत्तचित्र का विमोचन किया गया। सोमवार को गढ़वाल विवि के एक्टिविटी सेंटर में मुख्य अतिथि प्रो. डीआर पुरोहित, गांधीवादी चिंतक प्रो. हिमांशु बौड़ाई और सीएमटीएचएस के विभागाध्यक्ष प्रो. एसके गुप्ता ने गांधी पर्यटन पथ का विमोचन किया। मुख्य अतिथि डॉ. पुरोहित ने वृत्त चित्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले परियोजना अधिकारी डॉ. सर्वेश उनियाल की सराहना की। वृत्तचित्र में व्याख्याता की जिम्मेदारी निभाने वाली प्रो. बौड़ाई ने महात्मा गांधी द्वारा भ्रमण किए गए स्थानों को पर्यटन मानचित्र पर अंकित करने की अपील की।