उत्तरकाशी-गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को तीर्थ पुरोहितों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
सोवमार को गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिर परिसर में धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि सीएम ने देवस्थानम बोर्ड को रद्द करते हुए 51 मंदिर सहित चारधामों को बोर्ड से मुक्त करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक भी घोषणा पर अमल नहीं हुआ है। वहीं, धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने बोर्ड पर पुनर्विचार से इंकार किया है, तभी से वह बोर्ड के खिलाफ आंदोलनरत हैं। यमुनोत्री धाम के साथ खरसाली में देवस्थान बोर्ड को रद्द करने के मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित धरने पर बैठे हैं।