पौड़ी-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा कर्मचारी संगठन बैठक हुई। जिलाध्यक्ष शरद रौतेला ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी लगातार कोविड काल में जान की परवाह किए बगैर बेहतर सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति उदासीन बनी हुई हैं। कर्मचारी लंबे समय से सामूहिक बीमा या गोल्डन कार्ड दिए जाने, कोरोना काल में हुई मौत पर परिजनों को आर्थिक सहायता व एक सदस्य को नौकरी, लॉयल्टी बोनस, नियमित किए जाने, समान कार्य-समान वेतन सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों के समाधान को लेकर जरा भी सकारात्मकता नहीं दिखा रही है। कहा कि 28 से 31 मई तक समस्त अधिकारी काला फीता बांध विरोध जताएंगे। सरकार इसके बाद भी सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो समस्त कर्मचारी एक जून से होम आइसोलेशन में जाकर कार्य बहिष्कार करेंगे।