पोखरी-वल्ली-हरिशंकर मार्ग मलबा आने और पुश्ता टूटने से एक सप्ताह से बंद पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को इन दिनों करीब पैदल ही तीन किमी चलना पड़ रहा है।
भारी बारिश के चलते 28 जुलाई को यह सड़क बनखुरी के पास मलबा आने और पुश्ता टूटने से बंद हो गई थी, जिससे वल्ली, खन्नी, बनखुरी, हरिशंकर, गनियाला के ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुंवर सिंह चौधरी, उमेद सिंह रावत आदि ने लोनिवि से सड़क को जल्द से जल्द खोलने की मांग की। वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि सड़क जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है। संवाद