Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 8:45 pm IST


दून की नेहा नौटियाल ने दूसरी कोशिश में हासिल की सफलता, IPS की जगह IRS को चुना


वर्ष 2012 बैच की आईआरएस अफसर नेहा नौटियाल ऐसी ही शख्सियत हैं। साल 2012 में 185वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल कर आईआरएस बनीं नेहा नौटियाल उत्तराखंड के देहरादून से ताल्लुक रखती हैं। आज नेहा को हम सफल अफसर के तौर पर जानते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें भी खूब संघर्ष करना पड़ा। नेहा कहती हैं कि आप जीवन में लक्ष्य कुछ भी तय करें, लेकिन उसे हासिल करने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर कई बार आप लक्ष्य के बिल्कुल करीब पहुंचकर भी फिसल सकते हैं। देहरादून की रहने वाली नेहा के पिता पीके नौटियाल पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थे। मां गृहणी हैं। वे दो भाई-बहन हैं और नेहा छोटी हैं।