चंपावत-टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार शाम चार बजे खुल सका। भारतोली और घाट चौकी क्षेत्र में आए मलबे को हटाने के बाद इस सड़क पर आवाजाही सुचारु हो गई। एनएच तो खुल गया, लेकिन चंपावत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों की 25 सड़कें अभी बंद हैं। बोल्डर और मलबा आने से बुधवार को एनएच पर भारतोली के पास का बड़ा हिस्सा धंस गया था। इस कारण बुधवार शाम को एक घंटे को छोड़ पूरे दिन आवाजाही बंद रही लेकिन बृहस्पतिवार को आठ जेसीबी और पॉकलैंड लगाकर एनएच खंड शाम चार बजे इस मार्ग को सुचारु करने में सफल रहा। इसी के साथ आवाजाही भी शुरू हुई। सड़क खुलने के बावजूद इस हिस्से में आवाजाही बेहद जोखिम भरी है। एनएच खंड के ईई एलडी मथेला का कहना है कि यहां से बीच-बीच में पत्थरों के गिरने से खतरा बरकरार है।