उत्तरकाशी: पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी प्रदीप राय की जिले भर में चलाई जा रही नशामुक्त अभियान के अंतर्गत शनिवार देर सांय को थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार एवं एसओजी रवाईंघाटी की संयुक्त टीम ने रूटीन चेकिंग के दौरान पुरोला-नौगाँव रोड में लिसा डिपो पुरोला के पास एक कार को रोका। कार में सवार दोनों युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास 1 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों को रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।